मैं, बहुत प्रसन्नता के साथ आस्था सोसाइटी, सीकर द्वारा संचालित अरावली पशुचिकित्सा महाविद्यालय (ए. वी. सी.) में आपका हार्दिक स्वागत करता हूँ। इस संस्थान की स्थापना का उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र मे डिप्लोमा तथा स्नातक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से छत्रों का उचित मार्गदर्शन और परामर्श प्रदान करना है।
भारत एक कृषि व पशुपालन आधारित राष्ट्र है। इन आजीविकाओ से जुड़े सभी पशुपालको को समय समय पर कार्यशाला आयोजित करवाकर पशु-पालन के प्रति जागरूकता फैलाना व पशुओ की गुणवक्ता व उत्पादन को बढ़ावा देने वाले कार्यक्रमों को आयोजित करना इस महाविद्यालय का उद्देश्य है।
हमारे इस महाविद्यालय का उद्देश्य छत्रों को सही शिक्षा के साथ साथ विविध पशुपालन आधारित इकाइयो में रोज़गार संबन्धित सभी अपेक्षित जानकारियों को प्रदान करना है। यह संस्थान भारतीय पशु-चिकित्सा परिषद, नई दिल्ली द्वारा स्थापित निर्धारित पाठ्यक्रम को एकीक्रत करके पशु-चिकित्सा और पशु-विज्ञान में छत्रों को सैद्धांतिक शिक्षा के साथ साथ प्रायोगिक ज्ञान भी प्रदान करती है।
इस महाविद्यालय में हमारी कोशिश सदैव उच्च शिक्षा प्राप्त एवं प्रतिभावान कर्मी जैसे डीन, प्रोफेसर, सहायक प्रोफेसर, आदि रखने की है तथा भविष्य में भी जारी रहेगी, जिससे छत्रों को अध्ययन मे लाभ हो। यहाँ के सभी शिक्षक और कर्मचारी उत्क्रष्ट एवं सक्षम है, जो महाविद्यालय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए बहुपयोगी है। प्रति वर्ष इस महाविद्यालय के छात्र छात्राएँ विश्वविद्यालय (RAJUVAS, Bikaner) की मेरिट मे स्थान प्राप्त करते है, जिससे शिक्षक व शिक्षा की गुणवकता दर्शित होती है।
यहाँ विद्यार्थियों के शिक्षा के अलावा उनके सम्पूर्ण विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रम जैसे Fresher’s Party, World Veterinary Day, sports week ,आदि आयोजित किए जाते है।
मैं आशा करता हूँ कि आप इस सूचीपत्र के माध्यम से हमारी संस्थान द्वारा चलाये जा रहे इस महाविद्यालय के बारे मे अर्थपूर्ण एवं उपयोगी जानकारी प्राप्त होगी।